Follow Us:

माकपा विधायक सिंघा ने सदन में बीजेपी के जनमंच पर उठाए सवाल

मनोज धीमान |

हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन दोपहर बाद भी जारी रही। सदन में नियम 130 के तहत सरकार के जनमंच को लेकर चर्चा हुई । माकपा विधायक राकेश सिंघा ने सरकार के जनमंच में निर्वाचि सदस्यों की भागीदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनमंच में बीजेपी के प्रतिनिधि मौजूद रहते हैं। निर्वाचित सदस्यों को न्यौता ही नहीं मिलता।

सिंघा ने कहा कि मैं जनमंच का पूरी तरह से समर्थन करता हूं लेकिन इसे धरातल पर उतारने की जरूरत है। सिंघा ने कहा कि जनमंच में केवल आश्वासन देकर ही लोगों को संतुष्ट किया जाता है। जनमंच में उठाई गई लोगों की समस्याओं को कभी पूरे होते नहीं देखा। बस सरकार के नुमाइंदे ही इस जनमंच की तारीफ करते हैं।