विधानसभा परिसर तपोवन में पांचवे दिन प्रश्नकाल शान्तिपूर्ण ढंग से चला। प्रश्नकाल के बाद तीन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव हुए। सब कुछ शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था। इसी बीच उद्योग मंत्री ने हिमाचल प्रदेश शुक्ष्म लघु, एवम मध्यम उद्यम (स्थापना एवम प्रचालन सरलीकरण विधेयक ) 2019 प्रस्तुत किया। जिस पर विपक्ष ने अपना विरोध दर्ज किया।
विपक्ष के साथ सीपीआईएम के एकमात्र विधायक राकेश सिंघा ने भी विरोध दर्ज किया व सदन से वॉकआउट कर दिया। विपक्ष के विरोध के बाबजूद सदन में बिल पारित कर दिया गया। विपक्ष का आरोप है की इससे हिमाचल में पूंजीवादी जमीन खरीदेंगे। विपक्ष हिमाचल ऑन सेल की जो बात करता रहा है वह सही साबित हो रही है। विपक्ष इसके ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरेगा।
उधर, मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष वेबजह इस पर हल्ला कर रहा है। इस बिल से हिमाचल के लघु एवं मध्यम उद्योगों को फ़ायदा मिलेगा। विपक्ष ने पहले इस पर आपत्ति दर्ज नहीं की अब जब सदन में बिल रखा तो विपक्ष हल्का कर रहा है। इस बिल से न केवल प्रदेश में निवेश बढ़ेगा बल्कि रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे।