Follow Us:

हिमाचल की 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सीपीआई(एम)

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल विधानसभा चुनाव में सीपीआई(एम) ने 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पीटीआई के मुताबिक लेफ्ट पार्टी दुसरे दलों के साथ मिलकर एंटी-कांग्रेस और एंटी-बीजेपी फ्रंट बनाने की कोशिश कर रही है। हिमाचल में 9 नवंबर को वोटिंग होगी और इसका नतीजा 18 दिसंबर को आएगा।

वैसे तो हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है फिर भी सीपीआई(एम) ने भी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। सीपीआई(एम) की राज्य यूनिट ने 9 नवंबर को 14 कैडीडेट्स की लिस्ट जारी की थी जिसमें शिमला के पूर्व मेयर संजय चौहान और पूर्व विधायक सिंघा भी शामिल है।

पार्टी ने कुसुम्पटी सीट के लिए कुलदीप सिंह तनवर, रामपुर से विवेक कश्यप, अन्नी से लोकेन्द्र कुमार, नाहन से विश्वनाथ शर्मा, सरकाघाट से मनीष कुमार, धर्मपुर से भूपिंदर सिंह, जोगिंदरनगर से कुनाल भारद्वाज और अजय भट्टी सोलन से शामिल किया है।