Follow Us:

CPM का चुनाव प्रचार शुरू, कांग्रेस-बीजेपी की खामियां गिनवाई

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र जहां बीजेपी और कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट को फाइनल टच देने में लगी है तो वहीं सीपीएम ने अपना प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है।

शनिवार को इसी कड़ी में सीपीएम नेता संजय चौहान ने जाखू वार्ड से प्रचार आरंभ किया और प्रचार सामग्री के माध्यम से कांग्रेस-बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को दर्शाया। संजय चौहान ने अपील की कि पार्टियों की जन-विरोधी नीतियों का सीपीएम हमेशा विधानसभा के बाहर से विरोध करती आई है। लेकिन, इस बार सीपीएम विधानसभा के अंदर से इन नीतियों को चुनौती देगी, जिसके लिए सीपीएम का जीतना आवश्क है। लोग अपने मत का सही से प्रयोग करें और पार्टी नेता को जीत दिलवाएं।

माकपा की प्रचार सामग्री में हिमाचल प्रदेश मे व्यापक महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था मुख्य मुद्दे रहे। माकपा का मानना है कि किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यपारी, महिला, नोजवान, छात्र सभी कांग्रेस-बीजेपी की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त हैं।