हिमाचल विधानसभा चुनाव के तहत दिल्ली स्थिति राहुल गांधी के आवास कर पर कांग्रेस की अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में मुंख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कौल सिंह ठाकुर, परिवहन मंत्री जीएस बाली, सुशील कुमार शिंदे और आनंद शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में टिकट वितरण और चुनाव कि रणनीतियों पर मंथन किया जा रहा है।
राहुल गांधी के आवास पर होने वाली बैठक से उन अफवाहों पर भी विराम लग गया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वरिष्ठ मंत्री जीएस बाली ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। गौरतलब है कि रविवार को जीएस बाली के बीजेपी में शामिल होने की अफवाह पूरे दिन भर सोशल मीडिया में छाई रही।
राहुल गांधी के आवास पर बैठक में कांग्रेस हिमाचल चुनाव में अपनी रणनीति को फाइनल टच देने जा रही है। इस बैठक में ख़ास तौर पर टिकट वितरण से जुड़े मसलों पर चर्चा होने वाली है। साथ ही साथ पार्टी चुनावी समर में एक जुट कैसे रहे इसको लेकर भी नेताओं के आपसी मतभेदों को अड्रेस किया जाएगा।