प्रदेश सरकार डैश बोर्ड के सहारे विकास कार्यां की निगरानी कर रही है। वहीं प्रदेश सरकार न्यूनतम सरकार और अधिकतम प्रशासन के सिद्धान्त पर कार्य कर रही है, जिससे लोगों समस्याओं का शीघ्र समाधान और उन्हें सुशासन उपलब्ध हो सकेगा।
शनिवार को ‘मुख्यमंत्री फैलोशिप कार्यक्रम-हिमाचल प्रदेश’ की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार का ध्यान विभिन्न प्रणालियों को आसान करने पर है जिससे कि लोगों की समस्याओं का समाधान बिना किसी देरी से हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया ‘जन मंच’ कार्यक्रम प्रदेश के लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है, क्योंकि उनकी अधिकतम समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर ही हो रहा है।
वहीं शनिवार को शिमला में लोगों को मिल्कफैड के विभिन्न उत्पादों को उपलब्ध करवाने के लिए हि.प्र. मिल्कफैड ने आज कसुम्पटी में मिल्कफैड के विक्रय केन्द्र को आरम्भ किया। इसका शुभारम्भ ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु पालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने किया।