मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे के दौरान आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की । यह एक शिष्टाचार भेंट थी। मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री से प्रदेश के विभिन्न मुद्दों के बारे में चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में वन स्वीकृतियों से जुड़ी बाधाओं को दूर करने के लिए केंद्रीय मंत्री का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया क्योंकि वन स्वीकृतियां लटकने से प्रदेश में विकासात्मक परियोजनाएं प्रभावित हो रहीं थीं। अमित शाह ने मुख्यमंत्री को प्रदेश की विभिन्न विकासात्मक आवश्यकताओं के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट कर उन्हें 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदेश के विकास की 50 वर्षों की शानदार विकासात्मक यात्रा को प्रदर्शित करती रथ यात्रा का उद्धाटन करने हेतु देवभुमि हिमाचल पधारने के लिए आमंत्रित किया था।