देश की आम जनता इन दिनों पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है। पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। पेट्रोल डीजल की अनियंत्रित बढ़ती कीमतों के विरोध में आज वामपंथी पार्टीयां पेट्रोल पम्पों पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। शिमला में भी पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन कर पर्चा वितरण किया गया।
सीपीआईएम राज्य सचिव ओंकार शाद ने बताया कि खुदरा महंगाई 6% से ज्यादा बढ़ गई है। पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही है जिससे खाद्य वस्तुओं व अन्य चीजों की महंगाई कीमत आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई है। बढ़ती महंगाई के खिलाफ 30 जून को पूरे प्रदेश में धरने प्रदर्शन किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रोजगार छिन गए हैं ऐसे में बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। सरकार को महंगाई पर अंकुश लगाना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि 10 किलो अनाज प्रतिमाह दे, आयकर के दायरे से बाहर के लोगों को साढ़े 7 हजार प्रतिमाह दिया जाए। 30 जून को जनता से जुड़े इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।