Follow Us:

धर्मशाला उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए राठौर ने पार्टी नेताओं को सौंपी जिम्मेदारियां

समाचार फर्स्ट डेस्क |

विधानसभा उप चुनाव में धर्मशाला की महत्वपूर्ण सीट पर जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। इसी कड़ी में बुधवार को धर्मशाला में कांग्रेस की समन्वय समिति जिसमें विधायक, पूर्व विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता सामिल हैं, उस समिति की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी के नेताओं की जिम्मेदारियां तय कीं। बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव केवल सिंह पठानिया ने बताया कि धर्मशाला उपचुनाव राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर की देखरेख में होंगे। इस उपचुनाव के लिए पार्टी के विभिन्न नेताओं को विभिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव केवल सिंह पठानिया ने बताया कि इस बैठक में धर्मशाला उप चुनाव राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर की देखरेख में होंगे। इस उप चुनाव के लिए पार्टी के विभिन्न नेताओं को विभिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

केवल सिंह पठानिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी को नगर निगम के वार्ड नंबर 1,2 व 3 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन को वार्ड नंबर 4 का जिम्मा सौंपा गया है। जयसिंहपुर के पूर्व विधायक यादवेंद्र गोमा को वार्ड नंबर 5, विवेक शर्मा को वार्ड नंबर 6, राम लाल ठाकुर को वार्ड नंबर 7 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वासु सोनी को वार्ड नंबर 8, योगराज को वार्ड नंबर 9, केवल पठानिया को वार्ड नंबर 10, विजय कंवर को वार्ड नंबर 11, राजेंद्र राणा को वार्ड नंबर 12, कुलदीप पठानिया को वार्ड नंबर 13, संजय रत्न को वार्ड नंबर 14, कर्ण पठानिया को वार्ड नंबर 15, सतपाल रायजादा को वार्ड नंबर 16, आश्रय शर्मा को वार्ड नंबर 17 का जिम्मा सौंपा गया है।

धर्मशाला के पंचायत क्षेत्रों में पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार को ग्राम पंचायत कनेड, मंदल, ढगवार, वरवाला का जिम्मा दिया गया है। सांसद विप्लव ठाकुर को ग्राम पंचायत नरवाणा, विधायक पवन काजल को ग्राम पंचायत, सुक्कड़, चेरी, बगली, घणा, कंदरेहड़, विधायक आशीष बुटेल, इंद्रदत्त लखनपाल व सुरेंद्र ठाकुर को योल क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है। पूर्व विधायक जगजीवन पाल को ग्राम पंचायत पधर व बल्ला, पूर्व विधायक किशोरी लाल को ग्राम पंचायत तंगरोटी 1 व 2 का जिम्मा दिया गया है। अमित भरमौरी को ग्राम पंचायत कंड करडियाना, बनगोटू, सौकणी दा कोट और खनियारा का जिम्मा दिया गया है। मनोज पठानिया को ग्राम पंचायत मनेड और सुरेंद्र मनकोटिया को सराह पंचायत की जिम्मेदारी सौंपी गई है।