Follow Us:

धर्मशाला: PM मोदी 11 बजे करेंगे कार्यक्रम में शिरकत, कार्यकर्ता और स्कूली छात्र करेंगे मोदी का स्वागत

मनोज धीमान |

धर्मशाला में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में प्रदेश सरकार के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी कल सुबह 11:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सभी बड़े मंत्री नेता और कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी सुबह 10:50 पर हेलिकॉप्टर से सिंथेटिक ट्रैक पर उतरेंगे और सीधे ही कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे जहां पर बड़े-बड़े इन्वेस्टर के साथ रूबरू होंगे।

मोदी का डेढ़ घंटे का कार्यक्रम होगा। 3000 कार्यकर्ता और एक हजार छात्र लाइन लगाकर शिक्षा बोर्ड कार्यालय के पास से मोदी का स्‍वागत करेंगे। सीएम ने कहा कार्यकर्ता संयम बनाकर रखें। कार्यकर्ता और लोग सड़क किनारे से ही मोदी की झलक पा सकेंगे। सीएम ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह कार्यक्रम स्‍थल की ओर रुख न करें। क्‍योंकि यह जनसभा नहीं है, यह एक अन्‍य आयोजन है। सीएम ने कहा धर्मशाला शहर में स्क्रीन लगाई जाएगी, जिसमें कार्यकर्ता मोदी को लाइव देख सकेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उम्मीद जताई है कि ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टर हिमाचल प्रदेश में इन्वेस्ट करेंगे और लोगों के लिए रोजगार के आयाम स्थापित होंगे।

बदा दें कि इन्वेस्टर मीट के लिए यामिनी गौतम को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है जो इस कार्यक्रम की शोभा को भी बनाएंगे। यह कार्यक्रम धर्मशाला के पुलिस मैदान में किया जा रहा है। पुलिस मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है और सुरक्षा की अगर बात की जाए 24 शो पुलिसकर्मी और जवान धर्मशाला में तैनात किए गए हैं। सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए इसके लिए सड़कों पर बड़े-बड़े मकानों पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों पर पुलिस के जवान एसपीजी के जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही साथ इन्वेस्टर मीट में वही लोग अंदर जा सकते हैं जिन्हें मान्यता प्राप्त बना कर दिए गए हैं कोई भी दूसरा व्यक्ति कार्यक्रम स्थल में नहीं पहुंच पाएगा।