Follow Us:

धर्मशाला: बूथ स्तर पर भाजपा की मजबूती के लिए काम शुरू, दाड़ी में होगा 2 दिवसीय आवासी शिविर

मृत्युंजय पुरी |

भाजपा की बूथ स्तर पर मजबूती के लिए रणनीति शुरू हो गई है। धर्मशाला में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद अब प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में 26 और 27 फरवरी को एसटी भवन दाड़ी में दो दिवसीय आवासी शिविर लगेगा। इसमें धर्मशाला मंडल पदाधिकारियों सहित धर्मशाला मंडल से संबंध रखने वाले जिला और प्रदेश के पदाधिकारी आवासीय शिविर में भाग लेंगे। दो दिवसीय शिविर में कुल नौ सत्र होंगे, जिसमें भाजपा के इतिहास से लेकर भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार होगी। इस शिविर के बाद पदाधिकारी बूथ स्तर पर शिविर और बैठकों का आयोजन कर भाजपा की मजबूती के लिए काम करेंगे।

26 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे शुरू हो जाएगा वह 27 फरवरी दोपहर तक चलेगा, जिसमें प्रदेश व जिला के प्रमुख नेता मंडल के कार्यकर्ताओं को कार्यप्रणाली के गुर सिखाएंगे,  जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश महासचिव त्रिलोक कपूर जी, कृपाल परमार जी, चंद्र भूषण नाग, विशाल चौहान सहित अलग-अलग विषयों के ऊपर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे। 

शिविर के सफल संचालन के लिए भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक कर विभिन्न कमेटियों का गठन कर दिया है। जिसमें साज सज्जा, भोजन,  मंच,  स्वागत, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी हैं। बैठक में भाजपा मंडल धर्मशाला उपाध्यक्ष दिनेश कपूर, रशपाल  कपूर, महेन्द्र भुल्लर, महामंत्री राजेश वर्मा, रोहित शर्मा, चंद्र भारद्वाज, मनोनीत पार्षद तेज सिंह, युवा मोर्चा के महामंत्री आदित्य पंडित, महिला मोर्चा की महामंत्री आशु बलौरिया, मंडल सचिव सुमन ठाकुर, नर्मदा शर्मा , ओमप्रकाश, अमित वालिया अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।