चुनावों से ठीक पहले बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का चुनावी प्रचार जोरों-शोरों पर है। वीरवार को धूमल ने बज्रोल, खैरी आदि क्षेत्रों का दौरा किया और कांग्रेस के खिलाफ जमकर कर हमला बोला। धूमल ने कहा कि कांग्रेस राज में हिमाचल में सिर्फ फट्टे लगे हैं और कोरी घोषणाएं हुई हैं। बिना बजट के जनता को लुभाने के लिए पांच साल में गप्पे हांकी गई, जो कि सरासर नाइंसाफी है।
मोदी सरकार की तारीफ करते हुए धूमल ने कहा कि कांग्रेस को केंद्र से हिमाचल के लिए लाखों करोड़ रूपये मिले थे, लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस ने हिमाचल को कर्जे में डूबोया है। हिमाचल के ऊपर करोंड़ों का कर्जा और सड़कों में विकास में कमी, इन दोनों के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। अब जनता जिस समय का इंतजार कर रही थी वे समय आ चुका है और अब जनता एक-एक करके अपना हिसाब चुकता करेगी।
पंचायत के लोग बीजेपी में शामिल
इस दौरान सुजानपुर के बजरोल और खैरी पंचायत से एक्स सूबेदार पराक्रम लोहिया, रत्न चंद लोहिया, सूबेदार रमेश धीमान, सूबेदार जगदीश गुड़याल, रूप लाल, जीवन प्रकाश भ्र्वाल, सतीश धीमान, मिलाप चंद शर्मा सहित अन्य कई लोगों ने धूमल की मौजूदगी में बीजेपी का हाथ थामा। धूमल ने पार्टी में शामिल हुए सभी नए सदस्यों को पार्टी का पटका पहना कर उनका स्वागत किया।