Follow Us:

पत्र बम मामले में दोषियों पर कार्रवाई करे संगठन: धूमल

नवनीत बत्ता |

पत्र बम मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास तथ्य आ गए हैं, तो निश्चित तौर पर गहराई तक पहुंचे होंगे। सही तथ्य जानने के बाद संगठन को उचित कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह का राजनीतिक कल्चर नहीं रहा है। यदि किसी नेता या कार्यकर्ता को सरकार या पार्टी से कोई शिकायत है तो संगठन में उचित स्तर पर बात रख सकते हैं।    

बीते कल उत्तराखंड के देहरादून से हमीरपुर लौटते वक्त पांवटा साहिब में धूमल ने पत्रकारों से अनौपचारिक बात की। पांवटा पहुंचने पर स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी समेत कार्यकर्ताओं ने सीमा पर उनका स्वागत किया। हिमाचल प्रवेश द्वार गोविंदघाट बैरियर पर पत्रकारों से बात करते हुए धूमल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मीडिया के माध्यम से पता चला है कि कांग्रेस की प्रदेश से ब्लॉक स्तर तक की कार्यकारिणियां भंग कर दी गई हैं। ये कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है। सभी पार्टियों में इस तरह के मामले होते रहते हैं। कांग्रेस में तो सीधे मनोनयन होता है, चुनाव तो होता ही नहीं।