Follow Us:

चुनाव नतीजों का अनुमान लगाकर घोषणा करना गलत: धूमल

समाचार फर्स्ट |

EVM में बंद चुनाव के नतीजों का इंतजार हर पार्टी के नेता कर रहे हैं। चुनाव परिणाम को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं और प्रत्येक पार्टी के नेता अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

गुजरात में प्रचार करने के बाद हमीरपुर पहुंचे बीजेपी के सीएम कैंडिडेट प्रेम कुमार धूमल ने चुनाव नतीजों पर कांग्रेस को बयानबाजी न करने की नसीहत दी है। उन्होंने 18 दिसंबर को होने वाली मतगणना पर कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि झूठी घोषणा होने और बयान देने से फायदा नहीं होगा।

धूमल ने कहा कि समय आने पर सब साफ होगा कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी। इस तरह की बयानबाजी करने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा फिजूल में चुनाव नतीजों पर बयानबाजी की जा रही है जो कि निराधार है।