पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने आज सुजानपुर में जनसभाओं को संबोधित किया और जनता के साथ मिलकर बीजेपी का 39वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान धूमल ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। धूमल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान की विचारधारा आपस में मेल खाती है। जब भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई है कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान की तरह सबूत मांगे हैं। कांग्रेस ने हमेशा ही सेना का मनोबल नीचे किया है।
धूमल ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान नहीं चाहता की भारत में मोदी की सरकार बने उसी तरह कांग्रेस भी नहीं चाहती की मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें। पाकिस्तान आज दिवालिया होने की कगार पर खड़ा है उसी तरह से कांग्रेस के मेनिफेस्टो को देखकर ऐसा लगता है कि वह पाकिस्तान सरकार के साथ सलाह मशवरा करके बनाया गया है। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में भी यह साबित किया है कि वह उन लोगों के साथ है जो देश के टुकड़े टुकड़े करने के नारे, देश से आजादी के नारे लगाकर देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं । कोई भी देश क्यों ना हो वह अपने सेना का मनोबल और हौंसला बढ़ाने की कोशिश करता है परंतु कांग्रेस पार्टी की हीन भावना को देखते हुए ऐसा कभी प्रतीत नहीं होता है कि उसे भारतीय सेना के मनोबल की चिंता हो।