Follow Us:

बीजेपी के सीएम पद को लेकर धूमल का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

|

हिमाचल में CM के चेहरा घोषित करने को लेकर बीजेपी में चल रहे घमासान में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का बड़ा बयान आया है। धूमल ने फेसबुक पर प्रेस नोट जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। प्रेस नोट में प्रेम कुमार धूमल ने  कहा है कि कि 2017 के चुनावों में जनता ने पार्टी को अपना आशीर्वाद देकर सत्तासीन किया है। पार्टी का आभारी हूं कि उसने मेरे नेतृत्व में यह चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। प्रदेश की जनता ने भी विश्वास प्रकट करते हुए दो तिहाई बहुमत प्रदान किया। 

वहीं, शानदार जीत के बावजूद अपनी सीट हारने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। कहा कि चुनावी नतीजों के दिन ही स्पष्ट कर दिया था कि वह किसी पद की दौड़ में नहीं है और नेतृत्व का चयन पार्टी हाई कमान के अधिकार क्षेत्र में है। 

 
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किसी भी पद की दौड़ में न होने की बात कह उनके नाम को लेकर चल रहे कयासों पर विराम लगा दिया है। ऐसे में सीएम पद के लिए मुकाबला अब और रोचक हो गया है।