Follow Us:

बैठक के बाद बोले धूमल, CM की रेस में नहीं हूं शामिल

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में पिछले चार दिनों से सीएम पद के लिए चल रही खींचातान के बीच प्रेम कुमार धूमल ने सभी सवालों पर लगाम लगा दिया है। गुरुवार को बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में पहुंचे प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रदेश का सीएम किसे बनाना है, ये फैसला हाईकमान तय करेगा। रही सीएम पद की बात तो वे कभी दौड़ में शामिल नहीं हुए और इस दौड़ में भी नहीं हैं।

समर्थन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में धूमल ने कहा कि जो भी विधायक मुझे चाहते हैं ये उनका मेरे प्रति लगाव है जो वे मुझे समर्थन दे रहे है और मेरे लिए सीट छोड़ने को कह रहे हैं। इस दौरान धूमल नाखुश दिखाई दिए और उन्होंने मीडिया के बाकी सवालों के जवाब देना उचित नहीं समझा।

याद रहे कि सीएम कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ने वाले धूमल को सुजानपुर से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद से बीजेपी में सीएम पद का जंग शुरू हो गई। हालांकि, धूमल के समर्थन में कई विधायक खड़े हैं लेकिन आखिरी फैसला हाईकमान ही लेगा। इसी कड़ी में पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर प्रदेश के दौरे पर आए थे। विधायक दल और कोर कमेटी की बैठक के दोनों नेता वापस दिल्ली लौट गए हैं औऱ अब संसदीय बोर्ड को रिपोर्ट देने के बाद हाईकमान ही आखिरी फैसला लेगा।