Follow Us:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचे हिमाचल की राजनीति में!

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में होने वाले चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। पार्टी वोटरों को लुभाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति के नाम का भी इस्तेमाल कर रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति चुनावों में जीत इसलिए पक्की हुई क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी के नाम का जिक्र किया था।

चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र में  रैली को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कैम्पेन में कहा था कि वो मोदी की कार्यशैली को अपनाएंगे और अमेरिका के विकास को आगे बढ़ाएगें , जिससे उन्हें चुनाव में जीत मिली।

धूमल ने कहा यदि मोदी का प्रभाव अमेरिका में पड़ सकता है हिमाचल तो पहले से ही चुनावी रण में आगे है। साथ ही उन्होंने मुस्लिम वोटरों को लुभाने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा कि हर मुस्लिम विकास चाहता है। 'तीन तलाक' को खत्म करने के बाद  मुस्लिम बहनें अब बेहतर और सम्मान के साथ जिंदगी जी सकेंगी। इस बार मुस्लिम वोटर बीजेपी के साथ है और बीजेपी को प्रदेश में सत्ता में वापिस लाएगें।