पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने राजनीतिक पारी शुरू कर दी है. वह मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मोंगिया ने दिल्ली में केंद्र में सत्ताधारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ले ली. दिनेश मोंगिया पंजाब के रहने वाले हैं. राज्य में अगले कुछ महीनों में विधानसभा का चुनाव होना है और उससे पहले उन्होंने बीजेपी से जुड़ने का फैसला किया है.
दिनेश मोंगिया ने भारत की ओर से 57 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच मई 2007 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. दिनेश मोंगिया ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था. वह 2003 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. दिनेश मोंगिया ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था.
मोंगिया करीब 6 साल टीम इंडिया का हिस्सा रहे. उन्होंने 57 वनडे मुकाबलों में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाया. वनडे मैचों में उनके नाम 1230 रन दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने 14 विकेट भी लिए. मोंगिया अपने पहले मैच में ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके थे और केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. गुवाहाटी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मोंगिया पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने में कामयाब रहे थे. साल 2002 में खेले गए इस मैच में उन्होंने 147 गेंदों का सामना करते हुए 159 रन बनाए थे.