हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के दूसरे सप्ताह में आज सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू होगी। पहले एक घंटे में प्रश्नकाल होगा। उसके बाद बजट पर चर्चा शुरू होगी। जयराम सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर अब सोमवार से सदन में चर्चा होगी। सोमवार को 2 बजे से विधानसभा शुरू होगी। इस दौरान पहले एक घंटे में प्रश्नकाल शुरू होगा और इसके बाद बजट पर चर्चा शुरू होगी।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने कार्यकाल के पहला बजट पेश किया है। गौरतलब है कि विपक्ष पहले ही सीएम जयराम के बजट को नकार चुका है। ऐसे में विपक्ष सोमवार सुबह सरकार को घेरने के लिए अपनी पूरी तैयारी में है। वहीं दूसरी तरफ सत्तापक्ष भी विपक्ष को जवाब देने के लिए पूरी तैयारी के साथ सदन में कदम रखेगा।
बजट चर्चा के दौरान विपक्ष सदन में हंगामा करने की तैयारी में है। वहीं बजट पर हुई सामान्य चर्चा का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उत्तर देंगे। वे पक्ष-विपक्ष की तरफ से चर्चा के दौरान उठाए गए मामलों का विस्तृत उत्तर देंगे और अपनी बजट घोषणाओं को सही ठहराने का प्रयास करेंगे।