विधानसभा बजट सत्र में आज गैर सरकारी संकल्प दिवस पर कई मामले उठाए गए। इसमें आशीष बुटेल का टीसीपी को लेकर भी एक संकल्प था। जिसके जबाब में शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी को बोलना था। जब वह बोलने उठी तो टीसीपी में सारी गलतियों का ठीकरा कांग्रेस सरकार के ऊपर फोड़ने लगी। इससे विपक्ष नाराज़ हो गया व सदन से वॉकआउट कर गया।
वॉकआउट के बाद कांग्रेसी विधायक आशा कुमारी ने कहा की शहरी विकास मंत्री टीसीपी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर सीधा जबाब देने के बजाए राजनीति कर रही है। विरोधस्वरूप विपक्ष को सदन से वाकआउट करना पड़ा।