Follow Us:

कोरोना को मज़ाक में न लें, प्रशासनिक निर्देश का करें पालन : GS बाली

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जीएस बाली ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को लेकर लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। पूर्व मंत्री लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को मजाक में न लें। कोरोना से बचने के लिए प्रशासन द्वारा जारी की गई हर एजवायजरी का पालन करें और सरकार का सहयोग करें। उन्होंने लोगों से बिना कारण घर से बाहर न निकलने और साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा है।

वहीं, पूर्व मंत्री ने सरकार से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने की औपचारिकता से बाहर आकर ज़मीन पर स्थिति का अवलोकन करवाएं । सेनेटाइजर और मास्क में जिस तरह की लूट चली है उसपर संज्ञान लें और कड़े क़दम उठाएं। उन्होंने कहा कि यदि सरकारों का डर जमाखोरों और चोरों में नहीं होगा तो जनता के बीच क्या जवाबदेही जाएगी । सरकार थोड़ा अपनी रीढ़ मज़बूत करे और आम जनता की भी सुध ले । सरकार होने की क्या क्षमताएं हैं , क्या जिम्मेदारियां हैं इस पर भी चिंतन करे ।