हिमाचल में बीते 24 घंटों से हो रही बारिश ने पूरे प्रदेश में कहर बरपाया हुआ है। जगह- जगह हो रहे भूस्खलन से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है जिसके चलते स्थानीय निवासियों और सैलानियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ताजा मामला शिमला के शोघी तारा देवी के पास एनएच-5 पर सामने आया है जहां लैंडस्लाइड होने से एक कार मलबे में दब गई। जिससे कार को काफी नुकसान हुआ है।
प्रशासन की और से मलबा हटाने का कार्य जारी है लेकिन बारिश के चलते मलबा हटाने में परेशानी हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।