चंबा जिले के भरमौर से बीजेपी विधायक जिया लाल कपूर के सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाए जाने के बयान पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भड़क गए। जब शिक्षा मंत्री से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिया लाल को कानून की जानकारी नहीं है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जब उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया जाएगा तब ऐसे मामलों को वो देख लेंगे, और जिया लाल को कानून की कोई जानकारी नहीं है वो मेरे क्लाइंट रहे हैं।
बता दें कि शुक्रवार को भरमौर के गर्ल्स स्कूल के पारितोषिक समारोह में शामिल हुए भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल ने कहा था कि अगर वो शिक्षा मंत्री होते तो सबसे पहले ये निर्णय लेते कि सभी शिक्षकों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते। उन्होंने सभी अध्यापकों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की वकालत की थी।