Follow Us:

हिमाचल में उपचुनाव की तारीख घोषित, धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्तूबर को होगा मतदान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल में उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी गई हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि हिमाचल में धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्तूबर को मतदान होगा। 24 अक्तूबर को परिणाम आएगा। 23 सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर होगी। नामांकन पत्रों की छंटनी एक अक्तूबर और तीन अक्तूबर तक नाम वापसी होगी।

चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सिरमौर और कांगड़ा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद वर्तमान सरकार न तो कोई नई घोषणा कर सकेगी और ना ही कोई नई योजना लागू कर पाएगी। इसके अलावा सरकार अपने अधिकार का प्रयोग कर मतदाताओं को लुभाने या किसी भी तरह से प्रभावित करने पर भी रोक रहेगी। आचार संहिता लागू होते ही धर्मशाला में सरकारी होर्डिंग्स को हटाने का काम शुरू हो गया है।