Follow Us:

धर्मशाला और पच्छाद में थमा चुनावी शोर, अब होगा डोर-टू-डोर सम्पर्क

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल के धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए चुनावी शोर शाम 5 बजे थम गया । रविवार को प्रत्याशी और कार्यकर्ता डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे। प्रचार के बंद होने के साथ ही इन विधानसभा से बाहर के नेता तत्काल यह विधानसभा क्षेत्र छोड़ देंगे।

बता दें कि सोमवार 21 अक्टूबर को हिमाचल की दो विधानसभा सीटों धर्मशाला और पच्छाद के लिए वोट डाले जाएंगे। दोनों सीटों के लिए सोमवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। और 24 अक्टूबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे। अभी तक जो समीकरण दिख रहे हैं, उससे दोनों ही सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है।

धर्मशाला की बात करें तो यहां 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यहां मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और बीजेपी से बागी हुए आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी के बीच नजर आ रहा है। धर्मशाला में जहां बीजेपी औऱ आजाद उम्मीदवार ने आखरी दिन रोड शो करके ताकत दिखाने की कोशिश की । वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसम्पर्क किया ।

अगर पच्छाद की बात करें तो यहां भी 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यहां भी मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और बीजेपी से बागी हुई आजाद प्रत्याशी दयाल प्यारी के बीच नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से जयराम सरकार के मंत्री एवं धर्मशाला से विधायक किशन कपूर और शिमला से पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप ने भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत दर्ज की थी। दोनों के सांसद चुने जाने के बाद दोनों विधानसभा सीटें खाली हो गई थीं। जिन पर 21 को मतदान और 24 को मतगणना के बाद नतीजे घोषित होंगे।