Follow Us:

बिजली विभाग एक साल में बदलेगा पुराने खंभे, सीमेंट के खंभे की जगह लगेंगे लोहे के खंभे

पी.चंद, शिमला |

प्रदेश में बर्फबारी के कारण हर वर्ष लोगों को बिजली गुल होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बर्फबारी के कारण बिजली लाइन अवरुद्ध हो जाती है और खंभे भी गिर जाते हैं। इसलिए बिजली विभाग अब पुराने सीमेंट के खंभों को बदलकर लोहे के खंभे लगाने जा रही है। एक साल में बिजली विभाग सभी खंभे बदल लेगी साथ शिमला के ऊपरी इलाको जुब्बल और रोहडू में 111 नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर भी लगाएगी। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने एक साल में बिजली विभाग में बहुत सुधार करने का दावा किया है।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली विभाग में सुधार करने के लिए बेहतर काम कर रहा है और लोगों को बर्फबारी के कारण लोगों को बिजली की दिक्कत न हो इसके लिए बिजली विभाग एक साल में प्रदेश के सभी पुराने सीमेंट के खंभे बदल कर लोहे के खंभे लगा देगी। विभाग ने काम शुरू कर दिया है और 30 फ़ीसदी खंभे विभाग ने बदल भी दिए हैं। इसके अलावा बिजली विभाग 111 डिस्ट्रीब्यूटर ट्रांसफार्मर रोहडू और जुब्बल क्षेत्र में लगाएं जायेंगे क्योंकि बर्फबारी के मौसम में इस क्षेत्र में बिजली की लाइन टूट जाने से बिजली चली जाती है लोगों को दिक्कत उठानी पड़ती है और वोल्टेज की भी समस्या रहती है।