Follow Us:

शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन गूंजा रोज़गार का मामला

पी. चंद |

तपोवन में चल रहे शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन सरकारी क्षेत्र में रोज़गार का मामला गूंजा। सुजानपुर के कांग्रेसी विधायक राजेन्द्र राणा ने सदन में मुख्यमंत्री से पूछा कि पिछले तीन साल में सरकारी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को कितना रोजगार मिला। जबाब में आया कि सूचना एकत्रित की जा रही है। जिसको लेकर सदन में विपक्ष ने हल्ला भी किया। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष के सवालों का जबाब सत्ता पक्ष सदन में नहीं देना चाहता। ऐसे में आरटीआई से जबाब लेना पड़ेगा क्या।

इस सब के बाबजूद भी सवाल का जबाब नहीं मिला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि ये सवाल काफ़ी विस्तृत है इसलिए सूचना एकत्रित करने में समय लग रहा है। सरकार की मंशा सभी सवालों के जबाब देने का है। इसमें विपक्ष कोई शंका न ज़ाहिर करे।