Follow Us:

एयरसेल-मैक्सिस डील: प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त की कार्ति चिदंबरम की प्रॉपर्टीज

समाचार फर्स्ट डेस्क |

ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय ने एयरसेल मैक्सिस डील मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। ईडी ने कार्ति चिदंबरम से ताल्लुक रखने वाली करीब सवा करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी, बैंक खाते और फिक्स्ड डिपॉजिट्स को जब्त कर लिया है। 

 जांच के दौरान ED को पता चला कि एयरसेल मैक्सिस केस में FIPB अप्रूवल पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम द्वारा दिया गया था जो कि उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर था।

 साथ ही ED को यह पता चला कि कार्ति और पी.चिदंबरम की भतीजी की कंपनी को मैक्सिस ग्रुप से 2 लाख डॉलर मिले थे। गौरतलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसी एयरसेल-मैक्सिस डील में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की भूमिका की भी जांच कर रही है। 2006 में मलयेशियाई कंपनी मैक्सिस द्वारा एयरसेल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के मामले में रजामंदी देने को लेकर चिदंबरम पर अनियमितताएं बरतने का आरोप है।