मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा सोमवार को अपने प्रचार अभियान के तहत सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने मंडी के सांसद रामस्वरुप शर्मा पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि 5 साल में उनकी एक भी उपलब्धि नहीं है। अब जब चुनाव बेला आ गई है और लोग उनसे उनके कामों का हिसाब मांग रहे हैं तो वह 'दे दाता के नाम की तर्ज पर कभी दे सीएम के नाम पर तो कभी पीएम के नाम पर' वोट मांग रहे हैं। जब मुख्यमंत्री से सांसद की कारगुजारियों का रिपोर्ट कार्ड मांगा जाता है तो वह भी कहने लगते हैं कि चुनाव तो मोदी के नाम पर हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री सांसद की नाकामियों पर पर्दा डाल रहे हैं, वह बतायें क्या वह मुख्यमंत्री का पद त्याग कर सांसद का कर्तव्य निभाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल की चारों सीटों पर कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर बोलते हुए कहा कि हिमाचल के विकास में जो योगदान विकास के मसीहा और छह बार के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का रहा है उसे जनता आजीवन नहीं भुला सकती। जब भी हिमाचल का इतिहास लिखा जाएगा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र का हर कार्याकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।