शिमला संसदीय क्षेत्र से BJP प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से भारत आज विश्व में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। सन 2014 से पूर्व कांग्रेस सरकार में भारतीय अर्थव्यवस्था जहां विश्व की पांच सबसे नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में एक थी, लेकिन आज मोदी के नेतृत्व में दुनिया की सबसे तेज गति से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बन गई है।
कश्यप ने कहा कि इस बार का चुनाव हर राष्ट्रवादी नागरिक लड़ रहा है और आप देश को दमदार बनाना चाहते हो या कमजोर बनाना चाहते हो, ये आपका इस बार का वोट तय करेगा। बीजेपी कहती है आतंकवाद, नक्सलवाद, खत्म हो और भारतीय सेना को खुली छूट मिले… लेकिन कांग्रेस कहती है कि कश्मीर से सेना हटा कर देश को लाचार कर दो। विपक्ष को हर जगह भेदभाव दिखता है और चौकीदार की सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर काम करती है।