Follow Us:

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने किया मतदान, नगरोटा में डाला वोट

डेस्क |

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने नगरोटा में अपना वोट डाला । उनके साथ उनके बेटे AICC के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस महासचिव रघुबीर सिंह बाली औऱ उनकी बेटी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

वोट डालने के बाद जीएस बाली ने कहा कि तबीयत खराब होने के बाद भी वो दिल्ली से मतदान करने आये हैं । लोकतंत्र में वोट डालना हमारी जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर इंसान को वोटिंग का अधिकार है औऱ सभी को वोट डालना चाहिए । उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है । देश के संविधान को बचाने के लिये, जनता वोट डाले । वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सभी संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने की कोशिश की गयी।  

जीएस बाली ने भरोसा जताया है कि जनता बीजेपी शासन के खिलाफ वोट करेगी औऱ हिमाचल प्रदेश के साथ साथ देश में परिणाम कांग्रेस पार्टी के पक्ष में आयेंगे । इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया है कि 5 बजे, जब वोटिंग खत्म होगी तब तक हिमाचल प्रदेश में 70 फिसदी के करीब मतदान हो जायेगा ।