हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों की हॉटसीट बनी फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही. प्रदेश में सरकार होने के बावजूद भी फतेहपुर चुनावों में कभी प्रत्याशी का विरोध हो रहा है तो कभी भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोका जा रहा है. अब तो भाजपा के पोस्टरों को फाड़ा जा रहा है. सोमवार को रैहन के पास भाजपा प्रत्याशी के कई पोस्टर फ़टे हुए देखे गए हैं.
आपको बता दें कि सरकार ने बलदेव ठाकुर को इस बार उम्मीदवार बनाया है जिन पर ज्वाली के होने के आरोप लगे हैं. बलदेव ठाकुर खुद कई मंचों से यह कह चुके हैं कि उनके खिलाफ सियासत की जा रही है. अब ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि फतेहपुर में भीतर घात जारी है और भाजपा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. भाजपा ने कई लोगों को जो पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं उनको बाहर का रास्ता भी दिखाया है.