फतेहपुर के चुनावी रण में जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशियों में भी जुबानी जंग तेज होती जा रही है। फतेहपुर से बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे डॉ राजन सुशांत ने कहा कि फतेहपुर में जिस भी पार्टी का कोई नेता जितना बर्तन डालकर जाएगा उनके विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2022 के चुनाव में मैं डबल बर्तन डालूंगा। राजन सुशांत ने इस बयान के माध्यम से दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों पर निशाना साधा है।
परिवहन मंत्री एवं भाजपा के फतेहपुर उपचुनाव प्रभारी बिक्रम ठाकुर ने डॉ राजन सुशांत के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसी ही बातें राजन सुशांत पिछले लंबे समय से बोलते आ रहे हैं और ऐसा ही बोलते हुए सुशांत बुजुर्ग हो गए हैं। यही वजह है कि उन्हें सुशांत के ऐसे बयानों से गुस्सा नहीं आता बल्कि वे चाहते हैं कि भगवान डॉ राजन सुशांत को लंबी आयु दे और सुशांत ऐसे ही बयान देते रहे ।