Follow Us:

हिमाचल में हावी हुआ जेंडर पॉलिटिक्स, वार-पलटवार तेज़

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश में  जेंडर-पॉलिटिक्स का कार्ड खेल दिया गया है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सबसे पहले यह कार्ड कांग्रेस की तरफ से खेला गया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर महिलाओं को टिकट नहीं देने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू के इस आरोप के बाद बीजेपी की एक महिला नेता ने पलटवार किया है और इसे निराधार बताया है।

दरअसल, पीसीसी प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक सवाल के जवाब में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी योग्य महिलाओं नेताओं को टिकट देती रही है, जबकि बीजेपी में महिला नेताओं को चुनावी राजनीति से दूर-दूर का नाता नहीं है। सुक्खू ने आरोप लगाए कि बीजेपी 'सीट विनिबिलीटी' (जीत के चांस) को आधार बनाकर महिला और युवाओं को ठगने का काम करती है।

सुक्खू के इन आरोपों पर बीजेपी की नेता इंदु गोस्वामी ने पलटवार किया। इंदु गोस्वामी ने कहा कि सुक्खू के आरोप निराधार हैं, जबकि बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से दोगुनी ज्यादा टिकट महिला नेताओं को दिए थे। जहां तक लोकसभा चुनाव की बात है तो, इसमें अगर कोई योग्य उम्मीदवार मिलेगा तो उसको पार्टी जरूर ही टिकट देगी।