Follow Us:

हमीरपुरः पूर्व CM धूमल ने लगवाया कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा टीका, लोगों से की एहतियात बरतने की अपील

जसबीर कुमार, हमीरपुर |

कोविड माहमारी के प्रदेश में बढते मामलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने लोगों से कोविड से बचाव और एहतियात बरतने की अपील की है। अपनी पत्नी शीला धूमल के साथ कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा टीका लगवाने हमीरपुर मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि लोग यह न समझे कि वैक्सीनेशन होने से कोरोना से बचा जा सकेगा बल्कि लोगों को चेहरे पर मास्क, सोशल डिस्टेसिंग को अपनाना ही होगा। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है और लोग सभी हिदायतों का पालन कर ही इस बीमारी से बच सकते  है। बता दें कि धूमल ने पहले दो मार्च को भी अपनी पत्नी शीला धूमल के साथ पहला कोविड वैक्सीनेशन का टीका हमीरपुर मेडिकल कालेज में लगवाया था।

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कोरोना के मामले बढने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन करवाना भी जरूरी है और लोगों को मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेसिंग को अपनाने से ही बीमारी से बचा जा सकेगा। कुछ लोग बीमारी को हल्के से ले रहे है लेकिन ऐसे लेाग अपनी जिदंगी के साथ साथ पूरे समाज और देश को खतरे में डाल रहे है। कोरोना के बढते मामलो के पीछे प्रमुख कारण लोगों का लापरवाह रवैया अपनाना भी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान दें।