कांग्रेस चुनाव समिति की बीते दिन दिल्ली में देर रात तक चली बैठक के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। उन्होंने इसको अपना पारिवारिक कारण बताते हुए कहा कि वह चुनाव लड़ने में सक्षम नहीं हैं। बताते चलें कि पिछले कुछ समय से लगातार इस बात को लेकर चर्चा चल रही थी कि सुधीर शर्मा विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे या नहीं, क्योंकि वह लगातार धर्मशाला में कांग्रेस की चुनाव से संबंधित हो रही बैठक से अपनी दूरी बनाए हुए थे और अंत में वही हुआ जिसका अंदेशा लगाया जा रहा था। अब सुधीर शर्मा ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।
कांग्रेस पार्टी ने आज अपने उम्मीदवार की घोषणा करनी है और अगर यहां पर एक बार फिर से सुधीर शर्मा का ही दबाव पार्टी पर बन रहा है तो रामस्वरूप शर्मा पार्टी के धर्मशाला से उम्मीदवार हो सकते हैं। अन्यथा गद्दी समुदाय से मनोज कुमार और यूथ कांग्रेस से विजय इंद्रकरण को भी कांग्रेस पार्टी टिकट दे सकती हैं। हालांकि कांग्रेस पार्टी धर्मशाला सीट पर सुधीर शर्मा के साथ अच्छी टक्कर देने की स्थिति में थी लेकिन जो नया समीकरण बन कर आया है उसमें यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी ने इस सीट को भाजपा के लिए खुद ही परोस दिया है।
बताते चलें कि पिछले कुछ समय से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी इस बात की चर्चा कर रहे थे कि सभी विकल्प खुले हैं और यह जरूरी नहीं है कि सुधीर शर्मा को ही टिकट दिया जाए। इससे स्पष्ट होता है कि कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी को भी इस बात का अंदेशा था कि सुधीर शर्मा अंतिम समय में चुनाव लड़ने से मना कर सकते हैं और कहीं ना कहीं कुलदीप राठौर का यह बयान इस बात की तरफ लगातार इशारा भी कर रहा था।