पूर्व वीरभद्र सरकार में सीपीएस रहे रेणुका क्षेत्र के मौजूदा कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने जयराम सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। पूर्व सीपीएस ने जयराम सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनमंच कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए जनमंच कार्यक्रम में स्थानीय विधायक को ना बुलाया जाना निंदनीय है। साथ ही उन्होंने कहा कि इन जनमंच में लोगों की समस्याओं पर कम ध्यान दिया जाता है जबकि, अधिकारियों को लताड़ने पर मंत्रियों का ज्यादा ध्यान रहता है। उन्होंने कहा कि इसे जनमंच कार्यक्रम का नाम नहीं बल्कि झंडमंच का नाम देना चाहिए।
विनय कुमार ने जयराम सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए हुए कहा कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य और सड़क सेवाएं बदहाल हैं। जिस तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। ठेकेदार सड़कों के आधे-अधूरे काम का छोड़कर फरार हैं, मगर इसके प्रति ना तो विभाग और ना ही सरकार गंभीर है।