विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं से कांग्रेस नेता और पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी फेसबुक लाइव पर लोगों से रूबरू होंगे और लोगों की सवालों का जवाब देंगे। पूर्व सीपीएस 'ढोल बजाओ सरकार जगाओ' कार्यक्रम के तहत 6 फरवरी वीरवार को दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक फेसबुक पर लाइव रहेंगे।
राजेश धर्माणी ने कहा की घुमारवीं में औरतों से हो रही हैवानियत, कमरतोड़ मंहगाई, बेरोजगारी, नशाखोरी, बैंक घोटालों, रुपये की घटती कीमत, गैर हिमाचलियों को सरकारी नौकरी, सहकारी सभा में घोटालों, सत्ता से जुड़े ठेकेदारों द्वारा जारी लूट, पट्टिकाएं तोड़ने और कई स्वीक्रित परियोजनाओं के कार्य रोकने जैसे कई सवालों को लेकर लोग मुझसे ऑनलाइन जुड़कर इन विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। लोगों को उनहे हर सवाल के जवाब दिए जाएंगे।
पूर्व सीपीएस ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा बीजेपी सरकार में स्वीक्रित योजनाएं रोकी जा रही है, करोड़ों के घोटाले हो रहे हैं, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, बेरोजगारी और नशाखोरी, अपराध बड़ रहे हैं लेकिन सरकार इन सब बातों की चिंता छोड़ गहरी नींद में सो रही है।