हिमाचल प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे आज धर्मशाला में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। इस दौरान मंगल पांडेय ने पूर्व कोंग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा पूर्व की सरकार भ्रष्टाचार से घिरी रही जबकि प्रदेश नई बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है।
इसके साथ ही पांडेय ने कहा की आज की सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने वाली सरकार है। चुनावों के दौरान बीजेपी का जो विज़न डॉक्यूमेंट था उसके अनुसार सरकार ने उस पर काम करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में सरकार पांच महीने के लिए नहीं बल्कि पांच साल के लिए चुनी गई है। केबिनेट मंत्रियों को विकास कार्यों के निर्धारण के लिए कम से कम 6 महीने का वक्त देना चाहिए।
लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर पांडे ने कहा की बीजेपी का संगठन हर चुनाव को गंभीरता से लेता है और लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी कार्य में जुट चुकी है। उन्होंने कहा की बूथ स्तर हमारे संगठन बने हुए हैं और जिस प्रकार से विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता ने बीजेपी को भारी जनादेश दिया था उसी प्रकार से आने वाले लोकसभा चुनावों में भी प्रदेश की जनता भारी जनादेश देकर प्रदेश की चारों सीटों पर जीत दिलाएगी।