कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू आज बीजेपी में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री जयराम ने ज्वालामुखी के भड़ोली कुटियारा में बीजेपी के कार्यक्रम में विधिवत रूप से दो दर्जन भर लोगों के साथ सुरेंद्र काकू को बीजेपी में शामिल करवाया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुरेंद्र काकू का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। वहीं, सुरेंद्र काकू ने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद और वंशवाद से बाहर निकल कर आम कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं देती। काकू ने कहा की उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर की बीजेपी में शामिल हुए हैं।
बता दें कि सुरेंद्र काकू एक ही मर्तबा कांगड़ा से कांगेस टिकट पर विधायक रहे हैं, उन्हें उस वक्त कुछ समय के लिए वीरभद्र सरकार में मुख्य संसदीय सचिव भी बनाया गया था। हालांकि, उस पद पर नियमों के तहत वह ज्यादा दिन तक नहीं रह पाए, पर उन्हें वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद के चलते ओबीसी वित्त निगम का चेयरमैन बनाया गया था।