काफी समय से बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को निधन हो गया है। 93 की उम्र में वाजपेयी ने AIIMS अस्पताल में आखिरी सांस शाम 5:05 मिनट पर ली। बताया जा रहा है कि उनके देहांत की जानकारी सबसे पहले प्रधानमंत्री के ऑफिस में शेयर की गई थी। अस्पताल के मुताबिक, वाजपेयी किडनी, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण, डिमेंशिया के लक्ष्य जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।
2009 से वे लग़ातार व्हील चेयर पर सफर कर रहे थे और 11 जून 2018 को तबीयद अचानक ज्यादा बिगड़ गई। पिछले कुछ दिनों में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज उनका हाल जानने पहुंचे थे। साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी उनका हाल जाना था।