Follow Us:

कसुम्पटी में BJP को राहत, CM के साले ने वापस लिया नामांकन

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में मिशन 50 प्लस को छूने के लिए बीजेपी फूल ऑन मशक्कत कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी अब अपने बागी नेताओं को मनाने पर जोर दे रही है और बीजेपी ने कुछ हद तक इसमें सफलता भी हासिल कर ली है।

बुधवार को बीजेपी के केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कसु्म्पटी विधानसभा में बगावत को लगाम लगाई और बागी हुए पृथ्वी विक्रम सेन का नामांकन वापस लेने के लिए मनाया। उनके मनाने के बाद पृथ्वी विक्रम सेन अपना नामांकन वापस ले लिया है और चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।

इस दौरान शिमला के सांसद भी विक्रम सेन के साथ मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि पृथ्वी विक्रम सेन ने नामांकन वापस ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी पूरे हिमाचल प्रदेश में बगावत के ऊपर लगाम लगा चुकी है और इस बार पूर्ण बहुमत की 50 से ऊपर विधानसभा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले पृथ्वी ने अपनी भाभी ज्योति सेन के खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बनाया था और नामांकन भरा था। लेकिन अब बीजेपी ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में बगावत के बिगुल खत्म कर दिया है।