हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों में कुल 45 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिनकी क़िस्मत 19 मई को ईवीएम में बंद हो जाएगी। सूबे के 53 लाख से ज़्यादा मतदाता 2019 के चुनावी समर में अपने मत का प्रयोग करेंगे। 14 दलों ने इन 45 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतरा है. इनमें मुख्य दलों कांग्रेस व भाजपा सहित बसपा ने सभी चारों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं । जबकि ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक द्वारा 3 व राष्ट्रीय आजाद मंच व स्वाभिमान पार्टी द्वारा दो लोकसभा सीटों पर अपने महारथी उतारे हैं।
राज्य में 18 निर्दलीय प्रत्याशी इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। माकपा, पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया, अम्बेडकर राइट पार्टी ऑफ़ इंडिया, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, सत्य बहुमत पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी, नवभारत एकता दल और हिमाचल जनक्रांति पार्टी ने चार में से महज एक एक सीटों पर ही उम्मीदवार उतारा है। मुक़ाबला दो मुख्य दलों भाजपा एवम कांग्रेस के बीच है। क्योंकि हिमाचल का इतिहास रहा है कि इन दो दलों के अलावा तीसरी पार्टी यहां उभर नहीं पाई हैं।