Follow Us:

गंभीर की ‘AAP’ को चुनौती, कहा- आरोप साबित हुए तो लूंगा फांसी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी मर्लिना के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी को एक बार फिर चुनौती दी है। गंभीर ने ट्‍वीट कर कहा कि मेरी अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को तीसरी चुनौती है कि यदि पर्चा कांड में उनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो वे लोगों के बीच फांसी पर लटक जाएंगे। उन्होंने ट्‍वीट में आगे लिखा कि यदि मेरे खिलाफ आरोप साबित नहीं हों तो अरविन्द केजरीवाल राजनीति छोड़ दें। क्या स्वीकार है?

इससे पहले गंभीर ने चुनौती दी थी कि आरोप साबित होते हैं तो वे अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे। इसके साथ ही गंभीर ने कहा था कि उन्हें शर्म आती है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्वी दिल्ली की इस सीट पर गंभीर का आप प्रत्याशी आतिशी मर्लिना एवं कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंदरसिंह लवली से है।

गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली सीट से गंभीर को बीजेपी ने मैदान में उतारा है। इनके खिलाफ आम आदमी पार्टी से आतिशी मैदान में हैं। आतिशी ने प्रेस कांफेंस कर आरोप लगाया है कि गंभीर ने उनके खिलाफ न्यूज पेपर के साथ अभद्र टिप्पणी वाले पर्चे बंटवाए हैं। इसके बाद से ही दोनों पार्टियां इसे लेकर आमने सामने हैं। इसी मामले में गंभीर द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी को मानहानि का नोटिस भी भेजा जा चुका है। इस नोटिस में कहा गया आतिशी , केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया है।