पंचायत चौकीदारों को लेकर भी प्रश्नकाल में सवाल लगा था जिसपर चर्चा नहीं हो सकी। राजेश ठाकुर, सुभाष ठाकुर और राकेश सिंघा ने ग्रामीण विकास एवम पंचायती राज मंत्री से पूछा कि प्रदेश में कितने चौकीदार कार्यरत हैं? ये क्या सरकार/विभाग के कर्मचारी हैं? सरकार इनको कितने वर्ष बाद अंशकालिक से पूर्णकालिक व दैनिक वेतन भोगी बनाती है?
ग्रामीण विकास एवम पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर की तरफ से आए लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश में 3212 पंचायत चौकीदार कार्यरत हैं। इनके नियमित करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है। वर्तमान में हर पंचायत चौकीदार को 4150 रुपए परिश्रम भत्ता मिल रहा है। जिसमें से 4000 रुपए राज्य सरकार अनुदान के रूप में दे रही है जबकि 150 रुपए पंचायत से मिल रहे हैं। इसके अलावा 1680 रुपए सालाना वर्दी भत्ता भी दिया जा रहा है।