Follow Us:

सरकार गैर कानूनी काम करने की इजाजत दे रही हैः बाली

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश में लगातार चल रही अवैध वॉल्वो बसों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि सरकार की शह पर ये वॉल्वो बसें आज प्रदेश में दौड़ रही हैं और सरकारी बसें बंद पड़ी है। सरकार अब टूरिजम की वॉल्वो बस चलाने की बात कर रही है। सरकार को पता होना चाहिए कि टूरिजम भी किसी फिक्स रूट पर वॉल्वो बस नहीं चला सकता। एचआरटीसी के घाटे में जाने और उनकी बसें ना चलने की जिमेदार खुद सरकार है क्योंकि सरकार इंलीगल फंगशनिंग को बढ़ावा दे रही है।

जीएस बाली ने कहा कि निजी वॉल्वो बसें सिर्फ एक ग्रुप को ले जा सकती है। लेकिन आज सरकार की शह पर ये अवैध वॉल्वो बसे सवारियां ढो रही हैं जिसके चलते एचआरटीसी की बसे बंद पड़ी है। सरकार को पता होना चाहिए कि क्या सही है क्या गलत है। अपने अधिकारियों से उनकी लिमिट की जानकारी लो और पता करें कि क्या टूरिजम फिक्स रूट पर वॉल्वो बस चला सकता है। बाली ने कहा कि मुझे लगता है कि सरकार या तो आंखे बंद कर रही है या इंलीगल फंगशनिंग को बढ़ावा दे रही है।