प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के लिए कांग्रेस ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकार आम जनता के लिए बंदिशें लगा रही है तो सरकारी कार्यक्रर्मों में भीड़ जुटा रही है। कोविड फैलने के लिए सरकार का कुप्रबंधन जिम्मेदार है। यह बात शिमला में आज कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कही।
कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने कोविड के चलते अपने कार्यक्रम स्थगित किये हैं और आगे भी वर्चुअल ही कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री ने पहले तो कार्यक्रम स्थगित करने की बात कही लेकिन उसके बाद आईजीएसमसी सहित अन्य स्थानों पर उद्घाटनों में भीड़ इकट्ठी की गई। सरकार यह सब वर्चुअल भी कर सकती थी।
उन्होंने कहा कि अगर स्थिति बिगड़ती है तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार को फाइव डे वीक का विकल्प भी ढूंढना चाहिए क्योंकि लोगों को जरूरी काम होता है तो उन्हें इसमे दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।