कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध मुकदमे करना प्रदेश सरकार के तानाशाही और अलोकतांत्रिक नज़रिए को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कृषि मंत्री को उन्हीं के क्षेत्र की जनता द्वारा मास्क न पहनने के लिए रोकने पर जनता के विरुद्ध केस बनाये जा रहे हैं, भाजपा के सांसदों को कानून की उलंनघना करने पर पिछली तारीख से पास बना कर बचाया गया और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री सचिवालय में मौजूद होते हुए भी जनहित के मुद्दों पर ज्ञापन देने के लिए कांग्रेस के प्रतिनिधमंडल को मिलने से इनकार करते हैं। यह सब घटनाक्रम सरकार के पक्षपात एवं व्याप्त अंहकार को दर्शाते हैं।
प्रेम कौशल ने कहा कि सरकार ने बिजली, पेट्रोल, डीज़ल इत्यादि क़ीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर जनता के प्रति असंवेदनशील होने का परिचय दिया है। उन्होंने 108 और 102 एम्बुलेंस के कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन कर्मचारियों ने नौकरी से निकाले जाने की स्थिति में भी कोरोना महामारी के चलते निःशुल्क सेवा देने की पेशकश कर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया जिसके लिए कांग्रेस पार्टी इनको धन्यवाद देती है। इसी प्रकार निजी बस चालक संघ द्वारा बस किराए में बढ़ोतरी न कर डीज़ल के ऊपर सबसीड़ी देने के सुझाब को भी एक बेहतरीन विकल्प करार देते हुए उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस स्टाफ और निज़ी बस चालक संघ के लोगों ने समाज और जनता के प्रति सरकार से बेहतर सम्वेदनशीलता का परिचय दिया है।