13वीं विधानसभा के प्रथम अभिभाषण में राज्यपाल ने पक्ष औऱ विपक्ष को शानदार संदेश दिया है। राज्यपाल ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्वक होना दर्शाता है कि प्रदेश की जनता परिपक्व है। सरकार और विपक्ष साथ मिलकर प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाएं। चुनावों की कड़वाहट को भूलकर दोनों दल व्यक्तिगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के हित के बारे में सोचें।
राज्यपाल ने कहा कि विधानसभा में इस मर्तबा अधिकतम युवा चेहरे हैं और मुख्यमंत्री स्वंय एक युवा हैं। यही वजह है कि सत्ता में आते ही सरकार ने कई अहम फैसले लिये हैं। वृद्ध पेंशन की आयु में बदलाव औऱ सरकारी कर्मियों को 3 फीसदी डीए की घोषणा सरकार के क्षमता को दर्शाती है। इसके अलावा सरकार ने कानून व्यवस्था, नशे के खिलाफ औऱ गुड़िया हत्याकांड जैसी घटनाओं पर लगान लगाने की बात कही है। लेकिन सरकार को विपक्ष से भी सलाह लेनी चाहिए।
अभिभाषण की मुख्य बातें…
- युवाओं का रखा जाए विशेष ध्यान
- एम्स के लिए किया मोदी सरकार का धन्यवाद
- ग्रामीण से लेकर शहरों के विकास के लिए सरकार कृतसंकल्प है
- पानी की समस्या को दूर किया जाएगा
- प्रर्यटन के क्षेत्र में दिया जाएगा ध्यान
- पर्यावरण सरंक्षण के लिए होना चाहिए काम
- वनों को रोजी से जोड़ा जाएगा
- हिमाचल की संस्कृति-सभ्यता को दिया जाएगा बढ़ावा